Posts

Showing posts from January, 2018

सामान्‍य जुकाम और खांसी के लिए 10 घरेलू उपचार

Image
सामान्‍य जुकाम और खांसी के लिए 10 घरेलू उपचार सर्दी जुकाम के रामबाण इलाज : sardi jukam (Cold/ Cough) ke nuskhe in hindi सर्दी होने का कारण : sardi jukam kaise hota hai • यह रोग अधिकतर गलत-खान पान के कारण से होता है क्योंकि गलत तरीके से खाने पीने से शरीर में दूषित द्रव जमा हो जाता है जिसके कारण यह रोग व्यक्ति को हो जाता है। • यह रोग अत्यधिक ठंड लगने , ताजी हवा में सांस लेने से तथा अच्छी आदतों के कारण से हो जाता है। • अधिक ठंडे पदार्थ का भोजन में अधिक उपयोग करने के कारण भी यह रोग हो सकता है। • शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण भी सर्दी रोग हो सकता है। • शरीर में अधिक कमजोरी आ जाने के कारण भी सर्दी हो जाता है। • जब किसी संक्रमित व्यक्ति के द्वारा छींकने पर उसकी बून्दे किसी स्वस्थ व्यक्ति पर पड़ती है तो यह रोग स्वस्थ व्यक्ति को भी हो जाता है। क्योंकि यह रोग खांसने तथा छींकने से अधिक फैलता है। सर्दी होने पर लक्षण : sardi jukam ke lakshan • यह रोग किसी व्यक्ति को हो जाता है तो उसकी नाक से पानी बहने लगता है तथा उसके सिर में भारीपन महसूस होने लगता है। रोगी ...